सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के हनुमान टेकरी के पास गुरुवार सुबह गुजरात जा रही एक निजी बस का स्टेरिंग फेल (Road accident in Sirohi ) हो गया. स्टेरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर बनी रेलिंग पर चढ़ गई. इस हादसे में 16 लोग घायल हो गए, वहीं 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Road accident in Sirohi: रेलिंग पर चढ़ी अनियंत्रित बस, 16 घायल
सिरोही में गुरुवार को एक बस अनियंत्रित होकर रेलिंग पर चढ़ (Road accident in Sirohi) गई. हादसे में 16 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है.
Road accident in Sirohi
घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गया. हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए आबूरोड राजकीय अस्पताल लाया (16 injured in bus accident in Sirohi) गया. जहां 6 लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सिरोही रेफर किया गया. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड सदर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल पारस ने जाप्ते के साथ पहुंचकर इस हादसे की जानकारी ली. बस में सवार लोग रामदेवरा से गुजरात की ओर जा रहे थे. बस में सवार सभी यात्री गुजरात के निवासी है.