सिरोही.आबूरोड नगर पालिका चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को तहसील परिसर में गहमा-गहमी रही. कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए नामांकन भरवाना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ था. नामांकन भरने वालों को कतारबद्ध तरीके से खड़ा कर एक-एक प्रत्याशी को नामांकन के लिए रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष भेजा जा रहा था.
बता दें कि शुक्रवार को कुल 158 नामांकन भरे गए. आबूरोड नगरपालिका के 40 वार्डों के कुल नामांकन की बात करें तो कुल नामांकन 302 भरे गए. नामांकन के आखिरी दिन भारी संख्या में प्रत्याशी आने पर पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. नामांकन के दौरान दोपहर 3 बजे के बाद एक महिला प्रत्याशी के रिटर्निंग कार्यालय में जाने पर बीजेपी के पदाधिकारियों ने और रोष जताते हुए प्रशासन और कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. ऐसे में बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पदाधिकारी प्रशासन के साथ मिलकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, जिसका जवाब जनता उन्हें आगामी निकाय चुनाव में देगी.