राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आवासीय छात्रावास की 15 बच्चियों को फूड पॉइजनिंग, अब तक कुल 27 बालिकाएं हो चुकी हैं बीमार - 27 girls fell ill due to food poisoning

सिरोही के देवनारायण आवासीय बालिका छात्रावास की 15 बालिकाएं फूड पॉइजनिंग से बीमार हो गई (15 girls fell ill due to food poisoning) हैं. इससे पहले 12 से ज्यादा बालिकाएं इसी तरह बीमार हो गई थीं. बीमार बालिकाओं का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है.

15 girls fell ill due to food poisoning in Sirhoi
आवासीय छात्रावास की 15 बच्चियों को फूड पॉइजनिंग, अब तक कुल 27 बालिकाएं हो चुकी हैं बीमार

By

Published : Dec 19, 2022, 3:05 PM IST

सिरोही. जिले के देवनारायण आवासीय बालिका छात्रावास में लगातार बालिकाएं बीमार हो रही हैं. सोमवार को फिर 15 बालिकाएं बीमार हो (15 girls fell ill due to food poisoning) गईं. जिसको लेकर उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया. यहां पर उनका उपचार चल रहा है. ये बच्चियां फूड पॉइजनिंग से बीमार हुई हैं.

दो दिन पूर्व शनिवार रात को भी भोजन के बाद अचानक से बालिकाओं के पेट में दर्द होने लगा. पेट दर्द के बाद लगभग 12 से अधिक बालिकाओं को जिला अस्पताल लाया गया. वहीं सोमवार को भी फिर 15 बालिकाओं की तबीयत खराब हो गई. उन्हें भी जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है. सभी बालिकाओं का डॉक्टर की देखरेख में उपचार जारी है. जानकारी में सामने आया है कि देवनारायण आवासीय छात्रावास में बालिकाओं के बीमार पड़ने का कारण भोजन बताया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने आज जिला अस्पताल में जाकर बीमार बालिकाओं की हालत देखी और चिकित्सकों की एक टीम आवासीय विद्यालय में भी लगाई है.

पढ़ें:धौलपुर में फूड पॉइजनिंग, 5 बच्चे सहित 20 लोग बीमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details