राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुजरात बॉर्डर पर नाकेबंदी देख भागा पिकअप चालक...पुलिस ने पीछा कर पकड़ा तो फ्रूट कार्टन्स के नीचे मिली अंग्रेजी शराब की 140 पेटी - राजस्थान पुलिस

शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. सिरोही में गुजरात बॉर्डर पर पिकअप वाहने से गुजरात ले जाई जा रही लाखों की शराब को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस को चकमा देने के लिए चापक अंदरूनी रास्तों की ओर मुड़ गया लेकिन पुलिस ने तस्करों का पीछा नहीं छोड़ा.

Rajasthan news,  alcohol smuggling,  Gujarat Border
अंग्रेजी शराब की तस्करी

By

Published : Jul 6, 2021, 6:35 PM IST

सिरोही. गुजरात सीमा पर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. ये शराब गुजरात ले जाई जा रही थी. नाकेबंदी को लेकर चालक दूसरे रास्ते की ओर मुड़ गया. पुलिस ने पीछा कर शराब की खेप पकड़ ली.

जिले में शराब तस्करी प्रकरण सामने आते रहे हैं. लिहाजा नए एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर लगातार गुजरात सीमा से सटे थानों और चौकियों पर नाकेबंदी की जा रही है. शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाकर नकेल भी कसी जा रही है.

सोमवार देर रात एक शराब से भरी पिकअप गुजरात की ओर जा रही थी. किसी को शक न हो इसके लिए शराब की पेटी को फ़्रूट कार्टन्स के नीचे छुपाकर रखा गया था. आबूरोड रीको पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक पिकअप में शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने गुजरात सीमा से सटी मावल चौकी पर नाकेबंदी कर दी.

पढ़ें- दाल पर स्टॉक लिमिट: राजस्थान की 247 मंडियां और 600 दाल मिलें रही बंद, 1700 करोड़ का व्यापार प्रभावित

इस दौरान एक पिकअप पुलिस नाकेबंदी से 200 मीटर पहले ही अंदरूनी रास्ते की ओर मुड़ गई. पुलिस का शक पुख्ता हो गया कि इसी पिकअप में शराब है. चौकी प्रभारी देवाराम, महेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पुलिस वाहन से पिकअप का पीछा किया. करीब 3 किमी पीछा करने के बाद पिकअप बरामद हो गई. हालांकि चालक फरार हो चुका था.

पुलिस ने मौके से पिकअप को जब्त कर लिया. पिकअप से 140 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख से अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details