राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में जुआ खेलते 14 जुआरी गिरफ्तार, 1 लाख 74 हजार जब्त - जुआ पर कार्रवाई

सिरोही पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 1 लाख 74 हजार रुपये भी जब्त किए है. बता दें कि पकड़े गए सभी जुआरी गुजरात के है.

जुआ खेलते जुआरी गिरफ्तार, Gambler arrested in sirohi
जुआ खेलते जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2020, 7:07 PM IST

सिरोही. जिला स्पेशल टीम और आबूरोड सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तलहटी स्थित हिल व्यू होटल में जुआ खेलते 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 1 लाख 74 हजार रुपये भी जब्त किए है. पकड़े गए सभी जुआरी गुजरात के है.

जुआ खेलते जुआरी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार जिला स्पेशल टीम को मुखबिर के जरिए सुचना मिली की आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के तलहटी में होटल हिल व्यू में कुछ पर्यटक जुआ खेल रहे है. मुखबिर की सुचना पर एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर स्पेशल टीम प्रभारी छगन लाल डांगी के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी. दबिश के दौरान होटल के एक रूम में पर्यटक जुआ खेल रहे थे. सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही दांव पर लगी 1 लाख 74 हजार की राशि भी बरामद की गई.

पढ़ेंः1 साल में भाजपा के पोस्टर से हटे इन नेताओं के फोटो, बना चर्चा का विषय

इस दौरान सदर थाना के राजेंद्र सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. कार्रवाई के दौरान अल्पेश पंडित, पूरखेल, मेहुल शाह, विजय भाई डाबी, पंकज गुप्ता, मनीष ठक्कर, कुणाल ठक्कर, अश्विन बूढ़ी पटेल, जगदीश बनेडिया, राजू भाई चावड़ा, सुमित दलवानी, नंदलाल दलवाड़ी, भोपा ठाकोर, जिग्नेश लोहार को गिरफ्तार किया गया. सभी लोग गुजरात-अहमदाबाद के निवासी है. इस कार्रवाई के दौरान स्पेशल टीम के ईश्वर सिंह, देवेंद्र रावल, नारायण सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details