राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नामांकन वापस लिए जाने के बाद आबूरोड नगर पालिका में 129 प्रत्याशी मैदान में

आबूरोड नगर पालिका चुनाव में गुरुवार को 19 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए हैं. अब चुनाव में 129 प्रत्याशी मैदान में हैं. आबूरोड नगर पालिका में 40 वार्डों में चुनाव हो रहा है. कई वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.

abu road news, nomination withdrawal, abu road municipality election
नामांकन वापस लिए जाने के बाद आबूरोड नगर पालिका में 129 प्रत्याशी मैदान में

By

Published : Dec 3, 2020, 8:44 PM IST

सिरोही.आबूरोड नगर पालिका चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन रहा. गुरुवार को कुल 19 लोगों ने अपने नामांकन वापस लिए. नगर पालिका में कुल मिलाकर 27 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं. वहीं, अब कुल 129 प्रत्याशी मैदान में हैं. नगर पालिक के 40 वार्डों में चुनाव है. बताया जा रहा है कि कई वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.

नामांकन वापस लिए जाने के बाद आबूरोड नगर पालिका में 129 प्रत्याशी मैदान में

वहीं, कई वार्डों में निर्दलीय भाजपा और कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते हैं. भाजपा और कांग्रेस के बागी उम्मीदवार भी मैदान में है, जो पार्टी के उम्मीदवारों को टक्कर दे रहे हैं. ऐसे में दोनों ही पार्टियों के लिए बोर्ड बनाना चुनौती बना हुआ है.

यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने Tweet कर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने आम जनता के साथ किया विश्वासघात

सहायक रिटर्निग अधिकारी रामस्वरूप जोहर ने बताया कि 40 वार्डों के लिए नामांकन वापसी के बाद अब 129 प्रत्याशी मैदान में हैं. शुक्रवार को उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. इन प्रत्याशियों में 80 प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस के हैं. बाकी अन्य प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. चुनावों को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई निर्देशों के अनुसार प्रक्रियाएं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details