सिरोही.कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, यहां अब तक 11 मामले सामने आए हैं. वहीं नए 7 मामलों में जामोतरा गांव के तीन, कालण्द्री के 2, टुआ गांव के 1 और आबूरोड़ में मिला है, जो मुंबई निवासी है. आबूरोड में मिले कोरोना पॉजिटिव ने आमजन के होश उड़ा दिए हैं.
बता दें कि 8 मई को आबूरोड के कीवरली के पास एक बेकाबू इनोवा ने कार को टक्कर मार दी थी. हादसे में इनोवा चालक घायल हो गया था, जिसका उपचार सिरोही के राजकीय अस्पताल में चल रहा है. इसी दौरान उसकी कोरोना जांच के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कम्प मच गया है.