राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में 108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 2608 पर

सिरोही जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को जिले में 108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 2608 हो गई है. वहीं वर्तमान में 768 एक्टिव केस हैं.

सिरोही कोरोना अपडेट, सिरोही में कोरोना के नए मामले, sirohi news
सिरोही कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 26, 2020, 10:15 PM IST

सिरोही. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले भयानत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. वहीं सिरोही जिले में भी लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. शनिवार को जिले में अब तक की सबसे बड़ी पॉजिटिव मरीजों की संख्या सामने आई जिले में शनिवार को 108 नए पॉजिटिव मामले सामने सामने आए हैं.

बता दें कि जिले में एक साथ 108 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से लोगों में चिंता बढ़ने लगी है. वहीं इतनी बड़ी संख्या में पहली बार मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में भी हड़कप मचा हुआ है. जिले में हुए कोरोना विस्फोट में आबूरोड तहसील में 67, शिवगंज तहसील में 6, पिंडवाड़ा तहसील में 8, सिरोही तहसीलमें 22, रेवदर तहसील में 5 मरीज सामने आए हैं.

ये पढ़ें:अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग का सरगना गिरफ्तार, पुलिस ने हरियाणा के गांव में दबिश देकर पकड़ा

बता दें कि पॉजिटिव आए मामलों में आरपीएफ पुलिस थाने के तीन जवान, माउंट आबू यातायात विभाग में लगे पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या मे पॉजिटिव मामले आने के बाद चिकित्सा विभाग सतर्क बना हुआ है. सभी जगह टीम भेज कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन सेंटर पर ले जाया जा रहा है.

ये पढ़ें:डूंगरपुर: प्रदर्शनकारियों के आगे बेबस पुलिस, 6 किमी लौटना पड़ा पीछे

जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरिजों की संख्या 2608 हो गई है. जिनमें से वर्तमान में 768 केस एक्टिव हैं. वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों का कोविड केयर सेंटर में इलाज जारी है.

बता दें कि शनिवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश भर में 2045 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. प्रदेश में अब तक 1लाख 26 हजार 775 नए मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 1426 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details