फतेहपुर (सीकर). कस्बे में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद बाजार अब जोन वाइज खुलेंगे. एक साथ लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए बाजार को तीन जोन में बांटकर खोला जाएगा. जिस दिन पहले जोन का नंबर होगा उस दिन दूसरे जोन बंद रहेंगे. यह व्यवस्था रविवार तक लागू रहेगी. इसके लिए एसडीएम शीलावती मीणा ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व व्यापारियों से बातचीत करके निर्णय लिया.
बाजार खोलने की यह नई व्यवस्था मंगलवार से शुरू होगी. एसडीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के केस बाजार इलाके में काफी बढ़ रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने बाजार बंद करवाकर इलाके को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया. इस दौरान संक्रमण के केसों में कमी हुई, जिसके बाद अब बाजार फिर से खोले जाएंगे. फिर से कोरोना का संक्रमण ना फैले इसके लिए पूरे बाजार को तीन जोन में बांटा है. जोन A, जोन B व जोन C में बाजार का पूरा इलाका शामिल किया गया है.
मंगलवार को जोन ए खुलेगा तो जोन बी व जोन सी वाले बाजार के इलाके बंद रहेंगे. वहीं, बुधवार को जोन बी खुलेगा और गुरूवार को जोन सी खुलेगा. यह व्यवस्था फिलहाल रविवार तक लागू की गई है. इसके बाद रिव्यू करके आगे फैसला लिया जाएगा.