राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दादा की मौत के बाद तीये की बैठक करने के बजाय युवक ने की जरूरतमंदों की सेवा

सीकर के गांव दूल्हापुरा में एक समाजसेवी युवक ने अपने दादाजी की मौत के बाद तीये की बैठक करने के बजाय जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री वितरित की. साथ ही युवक ने पूरे गांव में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया.

social service in Dantaramgarh, दांतारामगढ़ न्यूज
दादा की मौत के बाद तीये की बैठक करने के बजाय युवक ने की जरूरतमंदों की सेवा

By

Published : Apr 12, 2020, 7:51 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ के गांव दूल्हापुरा में एक युवक ने मानव सेवा की अनोखी मिसाल पेश की है. युवक ने अपने दादाजी की मौत के बाद तीये की बैठक न करके जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री के किट वितरित किए और गांव में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया.

कांकरा के दूल्हा पुरा गांव में ग्राम सेवा नवयुवक मंडल के कोषाध्यक्ष सुनील हिंडाला के दादाजी की मौत हाल ही में हुई है. उन्होंने अपने दादाजी की तीये की बैठक ना कर जरूरतमंदों की सेवा करते हुए गांव में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया. अपने दादाजी की मौत होने के दुख को भूल कर तीसरा नहीं मनाने के बजाय गरीब जरूरतमंदों के 350 परिवारों के पास खाद्य सामग्री के किट पहुंचाने का काम किया.

दादा की मौत के बाद तीये की बैठक करने के बजाय युवक ने की जरूरतमंदों की सेवा

वहीं गांव दूल्हापुरा को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव करवा कर कोरोना से बचाने का प्रयास किया. इस संस्था ने कांकरा, दांता, निंबावास, रामगढ़, कीरो की ढाणी सहित अनेक गांवों और अन्य स्थानों पर मजदूर वर्ग के लिए खाद्य सामग्री के किट पहुंचाने का काम किया.

पढ़ें-झालावाड़ के किसान का कमाल, कृषि उपकरणों से तैयार किया सैनिटाइजर रूम, लागत 10 से 15 हजार रु.

वहीं दांतारामगढ़ के राजकीय स्कूल में बने संस्थागत आइसोलेशन सेंटर पर भर्ती लोगों के खाने के लिए भोजन के पैकेट पहुंचाने का कार्य भी ग्राम सेवा नवयुवक मंडल संस्था ही कर रही है. ऐसे भामाशाह को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दीर्घायु की कामना की है. लोगों ने संस्था और युवक सुनील की तारीफ की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details