राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लेन-देन के विवाद में युवक के पैर बांध पटका रेलवे लाइन पर, उड़े चिथड़े, हत्या का मामला दर्ज - Police filed murder case

सीकर के दादिया थाना इलाके में झुंझुनूं के एक युवक का अपहरण कर लिया गया और उसके हाथ-पैर बांध रेलवे लाइन पर पटक दिया. इससे उसके चिथड़े उड़ गए. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.

Youth kidnapped and thrown on railway track, died
लेन-देन के विवाद में युवक के पैर बांध पटका रेलवे लाइन पर, उड़े चिथड़े, हत्या का मामला दर्ज

By

Published : Jul 18, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 11:00 PM IST

लेन-देन के विवाद में एक युवक की हत्या, मामला दर्ज

सीकर. जिले के दादिया थाना इलाके में रुपयों के लेन-देन के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान झुंझुनू निवासी आलोक राजोरिया के रूप में हुई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रुपयों के लेन-देन का मामला बताया जा रहा है. रुपयों के लेन-देन के विवाद के चलते ही उसे रात 10 बजे पिपराली चौराहे से बंधक बनाया गया.

सीकर के ही बानूड़ा गांव के 2 लोगों ने झुंझुनू निवासी युवक को रुपयों के लेन-देन के बदले बंधक बनाने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की और उसके हाथ-पैर बांधकर रेलवे लाइन पर पटक दिया. जहां ट्रेन से कटने से शरीर के दो टुकड़े हो गए. दरिया थाना इलाके में कटराथल बादवाशी रेलवे लाइन पर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने युवक के शव को बरामद किया. सुबह 5 बजे युवक का शव रेल की पटरियों पर दो टुकड़ों में पड़ा मिला.

पढ़ें:सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस ने शव को बरामद कर राजकीय कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. सीकर डीवाईएसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि कटराथल बादवाशी रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिला, जिसकी पहचान आलोक राजोरिया के रूप में हुई है. मृतक युवक के परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं. परिजनों की रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि अपहरण की सूचना रात को मिली थी. आरोपियों की पहचान की जा रही है.

Last Updated : Jul 18, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details