नीमकाथाना (सीकर). चेतक एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक युवक स्लिप होकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया. जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद उसे जयपुर ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान नीमकाथाना के छावनी निवासी मुकेश सैनी के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक वह दोस्तों के साथ उदयपुर सिटी जाने के लिए चेतक एक्सप्रेस में सवार हुआ था. हादसे के बाद करीब 15 मिनट तक चेतक एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंसे मुकेश को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.