सीकर.जिले की पिपराली गांव के ही युवाओं ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी मांग उठाई है. गांव में खेल मैदान नहीं होने से आक्रोशित युवाओं ने तय किया है कि जब तक खेल मैदान बनाने की घोषणा नहीं होगी तब तक वह पंचायत चुनाव में मतदान नहीं करेंगे.
पिपराली गांव के युवाओं का कहना है कि उनके गांव में ग्राम पंचायत के साथ-साथ पंचायत समिति का भी मुख्यालय है. सरपंच से लेकर प्रधान तक सब यहीं पर बैठते हैं लेकिन गांव के युवाओं का दुर्भाग्य है कि आज भी गांव में खेल मैदान की सुविधा नहीं है. इस वजह से उन्हें तैयारी का मौका नहीं मिल पाता है और जो युवा आगे पढ़ाई नहीं कर पाते, वे सेना की तैयारी भी नहीं कर पाते हैं.
यह भी पढ़ें.स्पेशल: चिकित्सा सुविधाओं के साथ ग्रामीणों को चाहिए विज्ञान संकाय, खेल मैदान युवाओं के लिए बड़ा मुद्दा