राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया पड़ोसी पर हत्या का आरोप - खंडेला पंचायत समिति

जिले के खंडेला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मेहरों की ढाणी में 15 फीट गहरे नाले में युवक का शव पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर खंडेला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को बरामद कर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने शव को मोर्चरी में रखवाया.

sikar news, murder, सीकर न्यूज, हत्या
संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत का

By

Published : Apr 28, 2020, 2:55 PM IST

खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मेहरों की ढाणी में 15 फीट गहरे नाले में युवक का शव पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर खंडेला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को बरामद कर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने शव को मोर्चरी में रखवाया.

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत का

बता दें, कि मंगलवार को मृतक के परिजनों ने अस्पताल में युवक की हत्या की आशंका को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और युवक के शव को लेने से मना कर दिया, उसके बाद थानाधीकारी ने परिजनों से समझाइश कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. मृतक की पत्नी ने बताया, कि उसका पड़ोसी महिला से कुछ समय पहले झगड़ा हुआ था. जिसको लेकर पड़ोसी महिला और उसके पति ने जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद सोमवार को उसके पति की पड़ोसी ने हत्या कर दी है और अब पुलिस बोल रही है शव को ले जाओ.

पढ़ेंःराहत की खबर: जयपुर में 244 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद भेजा गया घर, प्रदेश भर में 584 डिस्चार्ज

परिजनों का कहना है कि पुलिस को सही से कार्रवाई करनी चाहिए और आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए. थाना प्रभारी ने महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया, कि सोमवार शाम को एक मामला आया था कि किसी बिरजू नाम के युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो परिजन युवक के शव को घर ले आए थे जिसके पश्चात शव को राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां पर चिकित्सों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details