राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के दौरान युवक ने किया हंगामा, तहसीलदार की समझाइश से मामला हुआ शांत - सीकर में कोरोना वैक्सीनेशन

सीकर के पाटन कस्बे के राजकीय रेफरल चिकित्सालय के कोविड सेंटर पर लग रहे टीकाकरण के दौरान एक युवक ने करीब सवा घंटे तक ड्रामा किया. युवक ने वैक्सीन लगवाने से यह कहकर मना कर दिया कि यह कोविशील्ड की जगह अन्य वैक्सीन लगाई जा रही है. नायब तहसीलदार की समझाइश के बाद युवक शांत हुआ.

Uproar in Patan Hospital, Vaccination in Patan Hospital
वैक्सीनेशन के दौरान युवक ने किया हंगामा

By

Published : May 10, 2021, 7:17 AM IST

सीकर. जिले के नीमकाथाना इलाके के पाटन राजकीय अस्पताल में रविवार को एक युवक ने वैक्सीनेशन सेंटर पर ये कहकर हंगामा कर दिया कि जो वैक्सीन लगाई जा रही है, वो कोविशील्ड की जगह अन्य वैक्सीन लगाई जा रही है. युवक का हंगामा देख कर हॉस्पिटल प्रशासन ने पाटन पुलिस एवं नायब तहसीलदार को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस एवं नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मामला शांत कराया.

वैक्सीनेशन के दौरान युवक ने किया हंगामा

दरअसल, राजकीय रेफरल चिकित्सालय के कोविड सेंटर पर 18 से 44 वर्ष का टीकाकरण सत्र के दौरान टीका लगवाने के लिए एक युवक पत्नी के साथ आया हुआ था, जब उसकी बारी आई, तब उसने वैक्सीन देखने की मांग करने लगा. जिस पर वैक्सीन लगा रही चिकित्सा कर्मी ने उसे दिखाया. युवक ने कहा कि कोविशील्ड लिखी हुई वैक्सीन लाओ, तब मैं वैक्सीन लगवाऊंगा. यही नहीं मेडिकल स्टाफ से यह भी मांग करने लगा कि आप मुझे लिखकर दो कि मुझे जो वैक्सीन लगा रहे हो, वह ठीक है.

पढ़ें-विदेश से टोंक के फ्रंट लाइन वॉरियर्स के लिए पहुंची मदद

इस पर चिकित्सालय के अधिकारी प्रभारी डॉ. अमित यादव ने उससे कहा कि शुरू से ही हमारे पास यही वैक्सीन आ रही है. जिसमें हमने किसी प्रकार का कोई हेरफेर नहीं किया है, चाहें आप वैक्सीन के बारे में मेरे उच्च अधिकारियों बात कर लीजिए, लेकिन जब युवक ने ज्यादा शोर शराबा किया तो डॉ. यादव ने नायब तहसीलदार और पाटन थाने में फोन किया. जिस पर नायब तहसीलदार ने युवक को समझाया और मामला शांत करवाया. वहीं समय के अभाव के चलते कोविड सेंटर पर 200 में से 150 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है.

उपखंड अधिकारी ने किया कपिल कोविड सेंटर का दौरा

नीमकाथाना उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने कपिल अस्पताल में बनाए गए कोविड सेंटर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कोविड महामारी की दूसरी लहर में पॉजिटिव मरीजों की तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. सांवली में मरीजों के बढ़ते दबाव के बाद नीमकाथाना अस्पताल में कोविड- सेंटर शुरू हुआ है.

उपखंड अधिकारी ने किया कपिल कोविड सेंटर का दौरा

उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कोविड सेंटर का निरीक्षण किया गया. यहां वर्तमान में व्यवस्था सुचारू रूप से चालू है. देर रात जिला प्रशासन की ओर से 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए, जिनको चालू कर दिए गए हैं. जिससे मरीजों को अब उसका फायदा मिल सकेगा. फिलहाल कोविड सेंटर ने 45 मरीजों का इलाज चल रहा है. नीमकाथाना कोविड सेंटर बनने पर क्षेत्र के लोगों को सीकर एवं जयपुर नहीं जाना पड़ेगा. क्षेत्र के लोगों को उसका फायदा मिल सकेगा. इस दौरान कपिल अस्पताल के पीएमओ डॉ. जीएस तंवर, कोविड सेंटर नोडल अधिकारी एसआर दायमा, वार्ड इंचार्ज बीएस शर्मा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details