सीकर.जिले के फतेहपुर कस्बे में रविवार रात मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने तीन युवकों को चाकू मार दिया. इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं. इसके बाद पुलिस ने देर रात तक सीकर में नाकेबंदी करवाई, लेकिन आरोपी युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया.
पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक मैसेज को लेकर पुलिस सख्त..दिए ये निर्देश
बताया जा रहा है कि होटल में खाना खाने के दौरान चारों युवक (नोपा राम स्वामी, राजेश महर्षि, राजेश नागवान और शिवरतन) रविवार रात को शहर के किसी होटल में बैठे थे. इसी दौरान इनमें से किसी ने नोपा राम को चोर कह दिया. दरअसल, नोपाराम पहले भी चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार हो चुका है. इसलिए चोर कहना उसे नागवार गुजरा. इसके बाद वो फौरन बाहर से चाकू लेकर आया.