राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक ने काटी हाथों की नसें और पुलिस वालों पर लगाया गंभीर आरोप - सीकर खबर

सीकर में एक युवक ने अपने हाथों की नसें काट ली. साथ ही उसने दो पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनो पुलिसकर्मी उसकी पत्नी से अवैध संबंध बनाने के लिए कह रहे थे. उसने यह भी कहा कि शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की.

सीकर में युवक ने हाथ की नस काटी, Young man cuts the nerve in Sikar, सीकर की ताजा खबर, sikar latest news

By

Published : Sep 21, 2019, 1:48 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 2:49 PM IST

धोद (सीकर). एक युवक ने शुक्रवार की देर रात हाथों की नसें काट ली. युवक ने नसें काटने से पहले अपना वीडियो वायरल किया उसमें उसने धोद थाने के दो पुलिसकर्मियों पर उसकी पत्नी को ब्लैकमेल कर 5 लाख हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद युवक पुराने गढ़ की छत पर चढ गया और नशे की हालत में दोनों हाथों की नसें काट ली.

सीकर में युवक ने हाथों की नसें काटी

पुलिस की समझाइश के बाद उसे देर रात नीचे उतारा गया और गंभीर हालत में धोद से सीकर रैफर किया गया जहां युवक का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर पुलिस ने युवक के परिवाद् के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. युवक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने के 2 कांस्टेबल मपफुल और सुरेश उसकी पत्नी को 6 महीने से फोन कर परेशान कर रहे हैं. उसकी पत्नी से अवैध सबन्ध बनाने और उसे ब्लैकमेल कर उससे 5 लाख रूपये हड़प लिए.

पढ़ेंः बेखौफ बदमाशः घर में सात CCTV लगे थे...डायरेक्शन चेंज किया और लगा दी सेंध

उसने यह भी कहा कि शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की. बता दें कि युवक ने 7 वीडियों वायरल कर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस ने जब युवक का मोबाईल जब्त किया तो उसमें से युवक के 7 वीडियों मिले जिसमें उसने दोनों पुलिसकर्मियों का नाम लिया है.

पढ़ेंः किसानों की भूमि पर 40 साल पहले बने बाइपास का मुआवजा अब तक नहीं मिला

पुलिस के अनुसार युवक का नाम बाबूलाल है. वह मजदूरी का काम करता है और ज्यादातर पंजाब में रहता है. युवक ने बताया कि उसके खिलाफ एक शराब का ठेका जलाने का मामला भी दर्ज है. और उसकी जांच करने पुलिसकर्मी उसके घर गए थे तब से दोनों पुलिसकर्मी उसकी पत्नी से फोन पर बात करते थे. वहीं युवक का यह भी कहना है कि ठेका जलाने के मामले में भी उसका कोई लेना-देना नहीं था.

Last Updated : Sep 21, 2019, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details