धोद (सीकर). एक युवक ने शुक्रवार की देर रात हाथों की नसें काट ली. युवक ने नसें काटने से पहले अपना वीडियो वायरल किया उसमें उसने धोद थाने के दो पुलिसकर्मियों पर उसकी पत्नी को ब्लैकमेल कर 5 लाख हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद युवक पुराने गढ़ की छत पर चढ गया और नशे की हालत में दोनों हाथों की नसें काट ली.
पुलिस की समझाइश के बाद उसे देर रात नीचे उतारा गया और गंभीर हालत में धोद से सीकर रैफर किया गया जहां युवक का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर पुलिस ने युवक के परिवाद् के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. युवक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने के 2 कांस्टेबल मपफुल और सुरेश उसकी पत्नी को 6 महीने से फोन कर परेशान कर रहे हैं. उसकी पत्नी से अवैध सबन्ध बनाने और उसे ब्लैकमेल कर उससे 5 लाख रूपये हड़प लिए.
पढ़ेंः बेखौफ बदमाशः घर में सात CCTV लगे थे...डायरेक्शन चेंज किया और लगा दी सेंध