राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: कोरोना को हराने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मजदूर कर रहे योग - खंडेला न्यूज

क्वॉरेंटाइन के दौरान लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए सीकर के ढालयवास गांव में योगाभ्यास कराया जा रहा है. साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन कराया जा रहा है.

Yoga exercises in quarantine, खंडेला न्यूज
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मजदूरों को करवाया जा रहा है योगाभ्यास

By

Published : Apr 29, 2020, 11:02 AM IST

खंडेला (सीकर).कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए उपायों में लगातार नवाचार देखने को मिल रहे हैं. जिले के खंडेला उपखंड के ढालयवास गांव में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों से योगा करवाया जा रहा है. जिसके जरिए उनको मानसिक रूप से स्वस्थ्य और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मजदूरों को करवाया जा रहा है योगाभ्यास

ढालयवास गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाहर से आए मजदूरों को रखा गया है. जिनको योगा कार्यक्रम आरबीएसके टीम डॉ. धर्मेन्द्र कुमार लाटा के द्वारा अपनी निर्धारित ड्यूटी के अलावा अतिरिक्त समय में करवाया जा रहा है. डॉ धर्मेंद्र लाटा ने बताया कि सेंटर में बाहर से आए हुए मजदूरों को योगाभ्यास करवाया जा रहा है. इस परिस्थिति में योगा बहुत लाभदायक है.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में पिछले तीन दिनों में सामने आए 8 कोरोना संक्रमित

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बहुत से लोग कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हैं तो वहीं आमजन मानसिक रूप से ज्यादा परेशान है. योगा मन की गतिविधियों को नियंत्रित करने का कार्य करता है. जो इस समय बहुत लाभदायक है. जब मानसिक संतुलन सही रहेगा और मन अवसाद में नहीं होगा तो इस कोरोना की लड़ाई को और भी आसानी से लड़ा जा सकता है. साथ ही आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन भी करवाया जा रहा है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details