खंडेला (सीकर).कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए उपायों में लगातार नवाचार देखने को मिल रहे हैं. जिले के खंडेला उपखंड के ढालयवास गांव में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों से योगा करवाया जा रहा है. जिसके जरिए उनको मानसिक रूप से स्वस्थ्य और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है.
ढालयवास गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाहर से आए मजदूरों को रखा गया है. जिनको योगा कार्यक्रम आरबीएसके टीम डॉ. धर्मेन्द्र कुमार लाटा के द्वारा अपनी निर्धारित ड्यूटी के अलावा अतिरिक्त समय में करवाया जा रहा है. डॉ धर्मेंद्र लाटा ने बताया कि सेंटर में बाहर से आए हुए मजदूरों को योगाभ्यास करवाया जा रहा है. इस परिस्थिति में योगा बहुत लाभदायक है.