खंडेला (सीकर).लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें सरकार उनके राज्यों में स्पेशल ट्रेन और बसों के जरिए भेज रही है. लेकिन अभी भी काफी संख्या में मजदूर पैदल ही अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. प्रशासन को सूचना मिलने के बावजूद उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है.
बीती शाम झुंझुनू जिले से अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश जाने के लिए पैदल रवाना हुआ श्रमिकों का एक जत्था खंडेला पहुंचा. यहां भी प्रशासन की बेरुखी साफ नजर आई. प्रशासन को सूचना देने और तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी इनकी सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा. मजबूरन इन श्रमिकों ने बस स्टैंड पर भामाशाहों के सहयोग से हल्का-फुल्का भोजन कर रात गुजारी.