नीमकाथाना (सीकर).नीमकाथाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैशन शो रूम में मंगलवार को खरीद के लिए आई 8 महिलाएं करीब 50 हजार की साड़ियां पार कर ले गईं. पूरा मामला शो रूम के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. घटना का पता लगने पर संचालकों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस गिरोह की तलाश में जुटी शहर में महिलाओं की तलाश शुरू कराई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने भी महिलाओं की तलाश शुरू कराई है. शोरूम संचालक सरिता शर्मा ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे 7-8 महिलाएं साड़ियां खरीद के लिए आई. एक लड़की ने कहा जींस-टॉप दिखाओ.
इस दौरान दूसरी औरत साड़ियां निकालकर देखने लग गई. इनको रोका तो कुछ देर रूकी फिर वापस साड़ियां देखने लग गई. महिलाएं खुद ही शोरूम में रखी साड़ियां उताकर देखने लग गई. वे अपने घाघरा और अन्य वस्त्रों में साड़ियां डालकर ले गई.
करीब पौन घंटे सभी महिलाएं शो रूम में रुकी. इस दौरान अलग-अलग ग्रुप में साड़ियां, जींस-टॉप और फैशनेबल आइटम देखने लग गई. बार-बार रोकने पर भी महिला साड़ियां उठाती रही. सरिता ने कहा शोरूम से करीब 50 हजार की मंहगी साड़ियां चोरी कर ले गई.
यह भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: सीकर के लाल को वर्ल्ड की सेकेंड रैंक वाली यूनिवर्सिटी ने बुलाया..मुफ्त में होगी सारी पढ़ाई
सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. मामले में नरोतम शर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. चोर गिरोह की महिलाओं ने पौन घंटे में शोरूम से 400 रुपए की साड़ी खरीदी. इस दौरान चार-पांच महिलाएं साड़ी पार करने में लगी रही. गिरोह की शातिर महिलाओं ने सरिता पर घेरा डाल लिया. इनके साथ एक छोटी लड़की थी, जो साड़ियों को नीचे बैठकर घाघरे में डालती. चोरी के लिए महिलाएं सरिता के आगे साड़ी देखने के लिए फैलाती. इस दौरान दूसरी तरफ से साड़ियों को लहंगे में डाल लेती. सीआई करण सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले. महिलाओं की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है.