सीकर.रामगढ़ कस्बे में 12 सितंबर को हुई युवक की हत्या के मामले में परिजनों ने जमकर एसपी ऑफिस पर हंगामा किया. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई. महिलाओं ने आरोप लगाया कि इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था.
बता दें कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 7 लोगों को पकड़ा भी था, लेकिन बाद में 5 को वापस छोड़ दिया. केवल दो ही लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि मामले में 7 लोग शामिल थे. सातों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने बदमाशों से मिलीभगत करके उनको वापस छोड़ दिया.