खण्डेला (सीकर).सीकर जिले के खंडेला थाने में युवती ने युवक पर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर शादी करने के लिए दबाव बनाने का मामला दर्ज करवाया है.
थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार पीड़ित युवती दो साल पहले स्कूल में गई हुई थी. स्कूल जाने के बाद आरोपी विमलेश नाम का युवक स्कूल में आया और माता-पिता के बीमार होने का बहाना बनाया. आरोपी ने पीड़िता को को कहा उसके माता पिता श्रीमाधोपुर में भर्ती हैं और उसे बुला रहे हैं. इस पर पीड़िता उसके साथ चली गई रास्ते में दोनों होटल पर रुके. तब आरोपी ने कमरे के अंदर बंद कर लिया और मूंह-हाथ बांध दिए.
पढे़ंःसीकर में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, सेल्समेन का बैग छीनकर भागे लुटेरे
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ जबरन ज्यादती की. चिल्लाने पर उसके साथ मारपीट भी की. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दने लगा और किसी को बताने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने लगा. उस समय सहमी पीड़िता ने किसी को यह बात नहीं बताई.
पढे़ंःदामाद ने हत्या के इरादे से अपनी सास पर किया कुल्हाड़ी से वार, आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक बार-बार उसे धमका रहा है और अश्लील वीडियो वायरल करने की बात कह रहा है. आरोपी एक बार उनके परिजनों के साथ मारपीट भी कर चुका है और शादी करने का दबाव बना रहा है. पीड़िता का कहना है कि वह उस लड़के के साथ शादी नहीं करना चाहती. इस पर पीड़िता ने खंडेला थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.