दांतारामगढ़ (सीकर). दांतारामगढ़ के खाटूश्यामजी में श्री श्याम सुखधाम धर्मशाला के एक फ्लैट में एक महिला ने दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. वहीं मृतका का पति अपने गांव यूपी गया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण नहीं लौटा. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फ्लैटवासियों ने बताया कि मृतका रात 11 बजे तक पड़ोस के फ्लैट में टीवी देख रही थी. उस समय ऐसा नहीं लग रहा था की कोई तनाव में है, लेकिन उसकी तीन महीने की बच्ची बीमार चल रही थी. डिवाईएसपी बलराम सिंह मीणा ने बताया कि मृतका का नाम आशा देवी पत्नी प्रदीप कुमार राधव राजपूत है. जिसकी उम्र 28 साल है. जो बुलंदशहर यूपी की निवासी थी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया. एफएसएल टीम के पहुंचने पर साक्ष्य जुटाने के बाद शव को एम्बुलेंस से खाटूश्यामजी अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया है.