रींगस (सीकर).रींगस नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 में मुख्य बाजार से भेरुजी मंदिर जाने वाले रास्ते को करीब 3 माह पूर्व नगरपालिका प्रशासन द्वारा सीवर लाइन डालने के लिए खोदा गया था. सीवर लाइन का कार्य पूरा होने के बाद भी रास्ते को अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है. जिससे स्थानीय लोगों ने मांग की है कि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगरपालिका प्रशासन इसको लेकर लापरवाही कर रहा है. वहीं रास्ता अवरुद्ध होने की वजह से विद्यार्थियों, श्रद्धालुओं सहित आमजन को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. सीवर लाइन का कार्य करने वाली एजेंसी को भी इस समस्या के निदान के लिए अवगत करवाया गया, लेकिन एजेंसी ठेकेदार पर लोगों की इस समस्या का कोई असर नहीं हो रहा है. मार्ग अवरुद्ध होने के कारण मंदिर आने वाले श्रद्धालु रास्ता भटक कर आगे निकल जाते हैं. जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.