नीमकाथाना (सीकर).शुक्रवार को शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में काली घटाओं के साथ बिजली गरजने के साथ बारिश हुई. बारिश से तापमान में गिरावट आई. वहीं शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश से चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो गया, जिससे आमजन को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश से एक तरफ तापमान में गिरावट आई, तो दूसरी ओर बारिश से किसानों की फसलों का नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि यह बारिश अगर एक महीने पहले होती तो यह अमृत साबित होती है.
वही वार्ड नंबर 22 छावनी में कुछ दिन पहले ही बनी सीसी रोड नगर पालिका पोल खोल कर रख दी. यहां पहली बारिश में ही रोड पर पानी जमा हो गया, जिससे आसपास के घरों में पानी भर गया. वार्ड के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं एसएन केपी कॉलेज के सामने बारिश में पानी होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेलवे अंडरपास की भी स्थिति ऐसी ही है. हल्की बारिश में ही अंडर पास में पानी जमा हो जाता है, जिससे कई गांव ढाणियों के रास्ते बाधित हो जाते हैं.