राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में पाइप चोरी के आरोप में 4 गिरफ्तार

फतेहपुर में नहरी जल परियोजना के काम में लिए जा रही पाइपों की चोरी की वारदात सामने आई थी. इसके आरोप में सदर थाना पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. चारों युवक गांव में रखे कुल पाइपों में से 16 पाइपों को चोरी करके फरार हो गए थे.

sikar pipe theft arrested, sikar latest news, sikar news in hindi, सीकर पाइप चोरी खबर, सीकर लेटेस्ट हिंदी खबर
sikar pipe theft arrested, sikar latest news, sikar news in hindi, सीकर पाइप चोरी खबर, सीकर लेटेस्ट हिंदी खबर

By

Published : Dec 19, 2019, 11:22 PM IST

फतेहपुर (सीकर).कस्बे से नगर परियोजना के अंतर्गत लाई गई पाइपों को अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया था. जिसका खुलासा करते हुए सदर थाना पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है.

पाइप चोरी करने वाला गिरोह गिफ्तार

थानाधिकारी आलोक पूनियां ने बताया कि 16 दिसम्बर को लाहोटी बिल्डकॉन लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर ने मुकदमा दर्ज करवाया कि देवास गांव में कंपनी के रखे गए पाईप चोरी हो रहे हैं. जब कम्पनी पास ही के गांव खोटिया में पाइप डालने का कार्य करवा रही थी.

यह भी पढ़ें- जयपुर में शुक्रवार को होगा अंतर विश्वविद्यालय टेबल टेनिस वुमेन टूर्नामेंट का आगाज, मंत्री रघु शर्मा करेंगे उद्घाटन

इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जोधियासी नागौर से थानाराम पुत्र कालूराम नायक, देबूराम पुत्र मांगीलाल नायक, कमलेश पुत्र हीरालाल खटीक और कृष्ण पुत्र रिछपाल खटीक को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 16 पाईप, फ्लॉट वाल और वारदात में काम में ली गई पिकअप को भी बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details