राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः पानी की समस्या लेकर उपखंड अधिकारी के पास पहुंचे ग्रामीण...सौंपा ज्ञापन - मूंडरू ग्राम

सीकर जिले में पानी की समस्या को लेकर मूंडरू ग्राम के लोग उपखंड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर पानी की समस्या के समाधान करने की मांग की. उन्होंने कहा है कि 1 सप्ताह में अगर व्यवस्था ठीक नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगें.

सीकर में पानी की समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी के पास पहुंचे ग्रामीण

By

Published : Aug 1, 2019, 2:00 PM IST

सीकर. पानी की समस्या को लेकर मूंडरू ग्राम के लोग उपखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपने क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान करने की मांग करने की मांग की है. दरअसल मुंडरु ग्राम के लोग निरंतर पानी ना मिलने की समस्या का सामना कर रहें है.

सीकर में पानी की समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी के पास पहुंचे ग्रामीण

पढ़ें - डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने लगाया जनता दरबार...लोगों की उमड़ी भीड़...मौके पर ही कई समस्याओं का किया निस्तारण

ग्रामीण बद्री प्रसाद सैनी का कहना है कि कुछ वार्डो में टंकी से सप्लाई होने वाली पाइप लाइन में राजनीतिक द्वेष के कारण डॅाट लगा दी गई है. जिससे कई घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इस समस्या को एक कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग मूंडरू को कई बार बता चुके. लेकिन समाधान नहीं होने पर गुस्साए लोगों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर संबधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें - आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के दो नामी कारोबारी समूह पर आयकर का छापा

ग्रामीणों का कहना है कि 1 सप्ताह में व्यवस्था ठीक नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगें. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. ज्ञापन देने के लिए ग्राम के रघुवीर सिंह, दिनेश कुमार, सीताराम, पेमाराम, विद्याधर, मोहनलाल, ग्यारसी लाल सहित अनेक ग्रामीण भी पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details