राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानव सेवा संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट ने लिया कपिल अस्पताल के वार्ड नंबर 20 को गोद, सुरेश मोदी ने किया उद्घाटन - मानव सेवा संस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट

सीकर के नीमकाथाना में मानव सेवा संस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कपिल अस्पताल के वार्ड नं. 20 को गोद लिया गया है. जिसका रविवार को विधायक सुरेश मोदी ने वार्ड का फीता काटकर उद्वघाटन किया. इस कार्यक्रम में नगपालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, डॉ. जी.एस तंवर, अशोक दालमील अन्य मौजूद रहे.

rajasthan news, sikar news
वॉर्ड न. 20 का विधायक सुरेश मोदी ने किया उद्घाटन

By

Published : Oct 25, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 9:23 PM IST

नीमकाथान (सीकर).जिले के नीमकाथाना में मानव सेवा संस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कपिल अस्पताल के वार्ड नं. 20 को गोद लिया गया है. समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुरेश मोदी ने वार्ड का फीता काटकर उद्वघाटन किया.

समारोह में नगपालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, डॉ. जी.एस तंवर, अशोक दालमील, डॉ. दायमा, स्नेहा अग्रवाल, डॉ. छापोला, डॉ. सुमित गर्ग, डॉ. के.के. शर्मा, डॉ. सुभाष सैनी, सैलेश अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे. मानव सेवा संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कपिल अस्पताल के वार्ड नंबर 20 का नवीनीकरण किया गया, जिससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी. इस वार्ड को पूर्ण रूप से साफ-सफाई कि जिम्मेदारी भी ट्रस्ट की है. भविष्य में भी इस वार्ड का पूरा खर्चा, मरम्मत भी मानव सेवा संस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा.

पढ़ें-सीकर पुलिस में फिर होगा बदलाव, 9 सब इंस्पेक्टर जाएंगे जिले से बाहर

समारोह में विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि मानव सेवा संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट कपिल अस्पताल में वार्ड नंबर 20 को गोद ले लेने पर एक मिसाल पेश की है. इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने संस्था का भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि लोगों को आगे आकर मानव कल्याण की सेवा करनी चाहिए जिससे समाज का कल्याण हो. वहीं, कपिल अस्पताल के पीएमओ डॉ. जीएस तवर ने संस्थान का आभार जताया.

सीकर में लूट का आरोपी गिरफ्तार

सीकर के नीमकाथाना में जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट कर युवक से मोबाइल सहित रुपए और जरूरी कागजात लेकर फरार होने के मामले में कार्रवाई की. इस दौरान डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से मोबाइल जब्त किया है.

जिले के नीमकाथाना में जीआरपी पुलिस ने लूट के मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर आरोपी से एक मोबाइल जब्त किया है. जीआरपी थाना अधिकारी मोहनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब डेढ़ साल पहले परिवादी विक्रम पुत्र महेश जाट झुंझुनू निवासी ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. वो रात को करीब 10 बजे चेतक एक्सप्रेस से दिल्ली से नीमकाथाना आया था. इसी दौरान रात को साधन नहीं मिलने के कारण वो प्लेटफार्म नंबर एक पर रुक गया. जिसके बाद नकाबपोश दो युवकों ने मारपीट कर मोबाइल और रुपए सहित जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए पर जाट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

जिस पर कार्रवाई करते हुए रविवार को मोबाइल लोकेशन के आधार पर और मुखबिर की सूचना पर जोधपुरा निवासी अंकित को गिरफ्तार किया गया जिससे लूटा हुआ मोबाइल भी जब्त किया. इसके साथ ही जीआरपीपुलिस आरोपी से पूछताछ जारी है. वहीं, सोमवार को जयपुर रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले में फरार चल रहे शेष आरोपियों की तलाश जारी है.

राजपूत छात्रावास में मनाया गया दशहरा पर्व

सीकर के नीमकाथाना में इस बार दशहरा पर्व राजपूत समाज की ओऱ से राजपूत छात्रावास में शस्त्र पूजा कर मनाया गया. इस दौरान समारोह में इस अवसर पर समाज के रेलवे और खाद्य विभाग भारत सरकार मे सलाहकार वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवीर सिंह तंवर भूदोली, केपी सिंह तंवर, डॉ. जीएस तंवर, हरि सिंह मंढ़ोली सहित अनेक लोग मौजूद रहे. राजपूत समाज की ओर से हर साल बड़े स्तर मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर कार्यक्रम को समिति रखा गया.

राजपूत छात्रावास में मनाया गया दशहरा पर्व

समारोह में रेलवे और खाद्य विभाग भारत सरकार मे सलाहकार वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवीर सिंह तंवर ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम का संपूर्ण जीवन चरित्र अनुकरणीय है. उनकी जीवन की विशिष्टता समाज का मार्ग प्रशस्त करती रही है. उन्होंने धर्म और सत्यता के मार्ग पर चलकर रावण पर विजय प्राप्त की थी.

पढ़ें-किसानों के लिए मोदी सरकार की बड़ी सोच, इसे जन-जन तक पहुंचाएगी किसान मोर्चा : प्रदेश अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें जीवन की कठिनाइयों से पार पाने की प्रेरणा भी देता है. केपी सिंह तंवर ने कहा समाज के लोगों को एकजुट होकर आगे बढ़ने की बात बढ़ना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने राजा अनंगपाल की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की.

Last Updated : Oct 25, 2020, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details