राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत आम चुनाव 2020: दूसरे चरण के तहत सीकर के दांतारामगढ़ में 30 ग्राम पंचायतों में होगा मतदान - सीकर दांतारामगढ़ की खबर

पंचायत आम चुनाव 2020 के अंतर्गत सीकर के पंचायत समिति दांतारामगढ़ के दूसरे चरण में 30 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. दूसरे चरण के लिए मतदान शनिवार सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा.

सीकर दांतारामगढ़ की खबर,  सीकर पंचायत चुनाव 2020
सीकर के दांतारामगढ़ में 30 ग्राम पंचायतों में होगा मतदान

By

Published : Oct 3, 2020, 7:54 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत द्वितीय चरण में 3 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. दूसरे चरण में दांतारामगढ़ के अधीन आनेवाली 30 ग्राम पंचायतों में 196 सरपंच प्रत्याशी और 595 वार्डपंच चुनावी मैदान में हैं.

गुरूवार को चुनाव प्रचार का शोरगुल बंद होने के बाद सरपंच प्रत्याशी घर-घर जाकर सम्पर्क कर अपने पक्ष में जोड़-तोड़ बैठाने में लगे हुए हैं. चुनावी मैदान में 196 प्रत्याशियों में से 96 पुरूष और 100 महिला उम्मीदवार सरपंच बनने की होड़ में लगी हुई हैं. वही 30 पंचायतों में 595 वार्डपंच बनने के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

बता दें कि कस्बे के 30 ग्राम पंचायतों में 374 वार्ड हैं. लेकिन 129 वार्डपंचों का निर्विरोध चुनाव हो चुका है. अब 245 वार्डों के लिए प्रत्याशी अपनी किस्म आजमा रहे हैं. वहीं इस बार करीब-करीब पंचायतों में गांव के नेता सरपंच बनने को आतुर नजर आए.

पढ़ें :पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में बस्सी, माधोराजपुरा, जोबनेर और दूदू में शनिवार को होंगे मतदान

ग्राम पंचायत खुड़ में अनुसूचित जाति के 13 उम्मीदवार सरपंच बनने के लिए मैदान में हैं. साथ ही सुलियावास में सामान्य सीट पर 11 पुरुष पंचायत में सरपंच पद के रण मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details