दांतारामगढ़ (सीकर).पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत द्वितीय चरण में 3 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. दूसरे चरण में दांतारामगढ़ के अधीन आनेवाली 30 ग्राम पंचायतों में 196 सरपंच प्रत्याशी और 595 वार्डपंच चुनावी मैदान में हैं.
गुरूवार को चुनाव प्रचार का शोरगुल बंद होने के बाद सरपंच प्रत्याशी घर-घर जाकर सम्पर्क कर अपने पक्ष में जोड़-तोड़ बैठाने में लगे हुए हैं. चुनावी मैदान में 196 प्रत्याशियों में से 96 पुरूष और 100 महिला उम्मीदवार सरपंच बनने की होड़ में लगी हुई हैं. वही 30 पंचायतों में 595 वार्डपंच बनने के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं.