सीकर. जिले के थोई कस्बे में शराब के नशे में धुत एक पुलिस कांस्टेबल ने खाकी को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यह घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुलिस कांस्टेबल ने बीच बाजार में न केवल अपनी वर्दी उतार दी. बल्कि जमकर तमाशा भी खड़ा कर दिया.
जानकारी के मुताबिक एक पुलिस कांस्टेबल थोई कस्बे के बस स्टैंड पर बस से उतरा. वह लड़खड़ाते हुए चल रहा था और बस स्टैंड पर लगी बैंच पर जाकर बैठ गया. कांस्टेबल को शराब के नशे में देखकर वहां पर कुछ लोग और भी जमा हो गए. उसकी वर्दी पर राजेंद्र नाम की नेम प्लेट लगी हुई थी.