सीकर. 6 अप्रेल से शुरू होने वाले जीण माता मेले की व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में स्काउट के सीओ स्काउट और एसपी के बीच नोकझोंकहो गई. बैठक में सीओ स्काउट बसंत लाटा ने कहा कि खाटू मेले के दौरान पुलिसकर्मी ने एक स्काउटस को थप्पड़ मार दिया था. अगर ऐसी व्यवस्था रही तो हमारे स्काउट मेले में सेवाएं देने नहीं जाएंगे. इस पर एसपी डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने कहा कि आपके स्काउट सही नहीं है.
एसपी साहब! आपके कांस्टेबल पैसे लेकर करवाते हैं वीआईपी दर्शन... - Scout-SP
सीकर में जीण माता मेले को लेकर बैठक हुई. इस दौरान सीओ स्काउट और एसपी के बीच नोकझोंक हो गई. बाद में कलेक्टर ने बीच-बचाव किया. वहीं, मेले की व्यवस्थाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए.
वह मेले में व्यवस्थाओं की बजाए दूसरे कामों में व्यस्त रहते हैं. उन्होंने कहा कि स्काउट के बच्चे वीआईपी दर्शन करवाते हैं. इस पर सीओ लाटा ने कहा कि स्काउटस दर्शन नहीं करवाते वह तो सेवा में व्यस्त रहते हैं. आपके कांस्टेबल पैसे लेकर वीआईपी दर्शन करवाते हैं. इस पर कलेक्टर सीआर मीणा ने बीच बचाव किया और कहा कि यह बहस का विषय नहीं है.
कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को लगाई फटकार
जिले के जीण माता मंदिर में 6 अप्रैल से मेले का आयोजन होगा. इसे लेकर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के आदेश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए. मेले में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करने के आदेश दिए हैं. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने लताड़ लगाई और कहा कि मेला पूरा नहीं होता उससे पहले सड़क उखड़ जाती हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए.