सीकर. जिले के नीमकाथाना क्षेत्र के पाटन में विधायक सुरेश मोदी का ढोल नगाड़े के साथ साफा माला पहनाकर के जोरदार स्वागत किया गया. यह स्वागत विधायक सुरेश मोदी के प्रयासों से राजस्थान के बजट में नीमकाथाना को महत्वपूर्ण सौगात मिलने पर ग्रामीणों ने किया. नीमकाथाना को महत्वपूर्ण सौगात मिलने पर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
बजट में नीमकाथाना को महत्वपूर्ण सौगातें मिलने पर विधायक सुरेश मोदी का ग्रामीणों ने किया स्वागत राजस्थान के बजट में नीमकाथाना को एडीएम कार्यालय, जिला अस्पताल, अपर जिला एवं सेशन न्यायालय, पाटन अम्बेडकर छात्रावास, नीमकाथाना से खेतड़ी-सिघाना स्टेट हाईवे सहित कई सौगातें मिलने पर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी को लेकर रविवार को विधायक सुरेश मोदी पाटन पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसके साथ ही पाटन पहुंचने पर विधायक सुरेश मोदी का ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस भी निकाला गया.
पढ़ें-'जितनी दगाबाजी Gehlot सरकार ने अल्पसंख्यकों के साथ की, उतनी किसी के साथ नहीं'
पाटन में होली चौक के पास एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि नीमकाथाना में सबसे बड़ी समस्या थी पानी की, जो कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना मिलने पर अब वो समस्या भी दूर हो जाएगी और अब नीमकाथाना विधान सभा के हर गांव व पंचायत में पानी मिलेगा. इस बजट में मुख्यमंत्री ने नीमकाथाना को बहुत कुछ दिया है.
वहीं विधायक मोदी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार केवल जनता को उकसाने का काम करती है. विकास के झूठे मुद्दे बताकर जनता से वोट मांगती है. अब जनता समझदार हो गई है. अब भाजपा के बहकावे में नही आएगी. उन्होंने कहा कि नीमकाथाना की जनता के लिए बहुत गर्व की बात है कि कुम्भाराम परियोजना का पानी आने वाला हैं.