राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हैंडबॉल प्रतियोगिता जीतने पर ग्रामीणों ने किया छात्राओं का सम्मान - सीकर में हैंडबॉल प्रतियोगिता

64 वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता जीतने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाठोद में छात्राओं का सम्मान किया. प्रतियोगिता का फाइनल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांठोद और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पलसाना के बीच हुआ था. वहीं, छात्रा स्वाति भडिय़ा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.

Villagers honored girl students in sikar, सीकर में हैंडबॉल प्रतियोगिता

By

Published : Sep 6, 2019, 3:21 PM IST

फतेहपुर (सीकर).64वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में विजेता रहने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाठोद में ग्राम वासियों ने छात्राओं का अभिनंदन किया. यह प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सबलपुरा में आयोजित की गई थी. जिसमें फाइनल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांठोद ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पलसाना को 3-2 से पराजित किया.

प्रतियोगिता जीतने पर छात्राओं का सम्मान

बता दें, कि प्रतियोगिता का फइनल रोमांचक रहा. इसमें तय समय तक दोनो स्कूलों की टीम 12-12 से बराबरी पर रहीं. जिसके बाद दोनों टीमों को अतिरिक्त समय दिया गया. वहीं, अतिरिक्त समय में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांठोद ने 3-2 से खिताब अपने नाम किया. छात्रा स्वाति भड़िया मैन ऑफ द सीरीज रही. छात्राओं के टीम के विजेता बनने पर गांव में डीजे के साथ जुलूस निकाला गया. साथ ही छात्राओं का विद्यालय में सम्मान किया गया.

ये पढ़ें:सीकर के बिहारी जी मन्दिर में राधाष्टमी का पर्व मनाया गया

वहीं, विद्यालय की चार छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ हैं. जिसका आयोजन 13 से 18 सितंबर को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बेगू, जिला चित्तौडग़ढ़ में हो रहा है. जिसमें छात्राएं भाग लेंगी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह, भू अभिलेख निरिक्षक राकेश भडिय़ा, मूलचंद भड़िया, लक्ष्मण सिंह भड़िया, हनुमान सिंह भड़िया, ओम प्रकाश सैन, ओम प्रकाश भड़िया, मेवाराम और श्रवण सिंह शेखावत सहित ग्रामीण रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details