खंडेला (सीकर). जिले के कांवट कस्बे में बस स्टैंड सहित मुख्य मार्गों पर सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए थे. जिन पर प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. जिसके विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर उपखंड कार्यालय का घेराव किया और उपखण्ड अधिकारी महिपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा. जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण, ग्रामीणों ने किया उपखंड कार्यालय का घेराव - हटाना
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सीकर जिले के कांवट कस्बे में अतिक्रमण नहीं हटाने पर ग्रामीणों ने उपखण्ड कार्यालय का घेराव किया और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
सरपंच मीना सैनी ने बताया 2 साल पहले बस स्टैंड, गोचर भूमि, नदी नाला, तालाब, अस्पताल, स्कूल के सामने हो रहे अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रशासन को अतिक्रमण को चिन्हित करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद प्रशासन ने अतिक्रमण को चिन्हित कर कोर्ट में रिपोर्ट पेश की थी. हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 24 अप्रैल को अतिक्रमण को अतिशीघ्र हटाने के आदेश जारी किए थे. लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही अतिक्रमण नहीं हटने पर आंदोलन की चेतावनी दी.