राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: 14 साल की दुष्कर्म पीड़िता की हुई मौत, न्याय की मांग को लेकर थोई थाने का घेराव किए ग्रामीण - सीकर दुष्कर्म खबर

सीकर के कांवट कस्बे में हुए 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में मंगलवार को पीड़िता की मौत हो गई. जिसके बाद बुधवार को आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को न्याय की मांग को लेकर थोई थाने का घेराव किया.

थोई थाने का घेराव कर रहे ग्रामीण, Villagers encircling Thoi police station
थोई थाने का घेराव कर रहे ग्रामीण

By

Published : Feb 5, 2020, 3:08 PM IST

खण्डेला (सीकर).जिले के कांवट कस्बे की 14 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता की उपचार के दौरान मंगलवार को मौत हो गई. जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता के परिजन और ग्रामीणों ने मामले में पुलिस की लापरवाही और कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर थोई थाने का घेराव किया है.

न्याय की मांग को लेकर थोई थाने का घेराव कर रहे ग्रामीण

आक्रोशित ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने और जांच अधिकारी को बदलने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान कांवट कस्बे में प्रतिष्ठान और शिक्षण संस्थान भी बंद रहे. थाने के घेराव के दौरान पुलिस के उच्च अधिकारी और जाब्ता मौजूद रहा. वहीं मंगलवार को इस मामले को लेकर मौन जुलूस भी निकाला गया था.

पढ़ें: शादी का न्योता देने गए चाचा-भतीजा लापता, पुलिस कर रही तलाश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि थोई थाने के अंतर्गत 27 तारीख की घटना है. 31 तारीख को इस घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई. जिसके अनुसार नाबालिक लड़की के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म किया और उसका गला दबाने कोशिश की थी. जयपुर में मंगलवार को उपचार के दौरान लड़की की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details