राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: खंडेला में मेडिकल मोबाइल टीम गांव-गांव जाकर कर रही स्वास्थ्य जांच

सीकर के खंडेला में मेडिकल मोबाइल टीम गांव-गांव जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. टीम ने यहां गांवोंं में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध करवाई.

Khandela Sikar News, मेडिकल मोबाइल टीम
खंडेला में मेडिकल मोबाइल टीम कर रही स्वास्थ्य जांच

By

Published : Apr 29, 2020, 6:48 PM IST

Updated : May 24, 2020, 9:47 AM IST

खंडेला (सीकर). राज्य सरकार की योजना के तहत शुरू की गई मेडिकल मोबाइल टीम गांव-गांव जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं.

पढ़ें:मंत्री रघु शर्मा अपनी पीठ थपथपाना करें बंद और रामगंज में सैंपलिंग पर ध्यान दें: गुलाबचंद कटारिया

लॉकडाउन के दौरान सीकर के खंडेला विधानसभा क्षेत्र की बावड़ी ग्राम पंचायत में भी मेडिकल मोबाइल टीम पहुंची. टीम ने यहां गांवोंं में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई.

पढ़ें:सरकार के आदेश के बाद जयपुर से 45 श्रमिकों को 2 बसों से भेजा गया मध्य प्रदेश उनके घर

मेडिकल ऑफिसर डॉ. सीताराम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा एक योजना तैयार कर गांवों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश पारीक के निर्देशानुसार खंडेला विधानसभा क्षेत्र के बावड़ी गांव में मेडिकल कैंप आयोजित किया गया और कई बीमारियों की जांच कर दवाईयां उपलब्ध करवाई गई.

Last Updated : May 24, 2020, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details