राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: विदेश भेजने के नाम पर 50 लोगों से ठगी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार - सीकर में ठगी

सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ठगी करने के बाद दुबई चला गया था और वहां से आकर मुंबई में रहने लगा था. मुंबई से वापस दुबई भागने की फिराक में था, लेकिन एयरपोर्ट पर पकड़ा गया.

fraud arrested in Sikar, Fraud under the pretext of sending abroad
विदेश भेजने के नाम पर 50 लोगों से ठगी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 18, 2021, 10:53 PM IST

सीकर. कोतवाली थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ठगी करने के बाद दुबई चला गया था और वहां से आकर मुंबई में रहने लगा था. मुंबई से वापस दुबई भागने की फिराक में था, लेकिन एयरपोर्ट पर पकड़ा गया.

विदेश भेजने के नाम पर 50 लोगों से ठगी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक नरेश नायक ने लोगों को विदेश में अच्छी कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए थे. उसने 50 लोगों से गरीब 25 लाख रुपए लिए थे. इसके बाद उसने लोगों को टूरिस्ट वीजा और टिकट दे दिए और खुद फरार हो गया था. पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह दुबई चला गया है. इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ इमीग्रेशन विभाग में लुक आउट सर्कुलर जारी करवाया था.

आरोपी दुबई से वापस आ गया और पिछले 4 महीने से मुंबई में रह रहा था. 14 फरवरी को वह वापस दुबई जाने वाला था, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. इसके बाद उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया था. जहां से सीकर की कोतवाली की टीम उसे लेकर आई है.

पढ़ें-जोधपुर: बेटी की शादी के लिए जमा किए 14 लाख रुपये चोरों ने किए पार

पुलिस का कहना है कि वह कई लोगों से ठगी कर चुका है और अभी और भी अन्य लोग सामने आ सकते हैं. फिलहाल उसे 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. आरोपी से कई लोगों के पासपोर्ट भी जब्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details