राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : दांतारामगढ़ पुलिस ने शातिर बदमाश गिरफ्तार...आर्म्स एक्ट में फरार स्थाई वारंटी को पकड़ा

सीकर जिले की दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में शातिर बदमाश को और आर्म्स एक्ट में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है.

sikar dantaramgarh news
शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2021, 11:07 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में शातिर बदमाश को और आर्म्स एक्ट में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि परिवादिया महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उप स्वास्थ्य केंद्र बनाथला ने पुलिस थाने में लिखित में रिपोर्ट दी थी.

रिपोर्ट में बताया कि 12 अप्रैल 2021 को मेरी ड्यूटी राजकीय माध्यमिक विद्यालय रुलाना में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए तृतीय चरण में डयूटी लगाई गई थी. इसी दौरान सुरेंद्र सिंह शेखावत निवासी रुलाना टीकाकरण स्थल पर जबरदस्ती घुस गया और मेरे साथ अभद्रता की एवं अपशब्द कहते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी.

आरोपी सुरेंद्र सिंह पुलिस थाना जोबनेर में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनने पर पुलिस थाना जोबनेर का वांछित अपराधी था. अभियुक्त सुरेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी रुलाना के खिलाफ एक दर्जन विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. आर्म एक्ट कुचामन सिटी, कोतवाली थाना जालौर, जांबा थाना जिला जोधपुर ग्रामीण,गुलाबपुरा जिला भीलवाड़ा, दांतारामगढ़ थाना, माणक चौक थाना, मांडल भीलवाड़ा, प्रताप नगर जिला भीलवाड़ा, जोबनेर थानों में अलग-अलग 11 मामले दर्ज हैं.

पढ़ें- SPECIAL : कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर का अंदेशा...कितना तैयार है जयपुर का जेके लोन अस्पताल

एक अन्य मामले में आर्म्स एक्ट में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक की ओर से वांछित अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत दांतारामगढ़ पुलिस ने 2014 के आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी सुभाष निवासी छोटी डूंगरी कला पुलिस थाना रेनवाल जिला जयपुर को गिरफ्तार किया.

नीमकाथाना में 12 साल से फरार आरोपी को पकड़ा

सीकर जिले के नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 12 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया. जिले के नीमकाथाना आज कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाली पुलिस मुखबिर की सूचना पर 12 साल से फरार चल रहे स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

चाइल्ड कोविड केयर सेंटर हुआ शुरू

सीकर जिला दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी कस्बे की जयपुर वाली धर्मशाला में चाइल्ड कोविड केयर सेंटर शुक्रवार से शुरू हो गया है. कोरोना महामारी की तीसरी लहर का प्रभाव बच्चों पर पडने की आंशका को देखते हुए चाइल्ड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी व सीएमएचओ अजय चौधरी, ब्लांक सीएमएचओ सुनिल धायल के निर्देश पर खाटूश्यामजी में कोविड सेंटर बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details