राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,पुलिस ने 13 बाइक सहित दो स्कूटी की बरामद

गणेश्वर-भूदोली गांव के बीच खंडर से पुलिस ने 13 बाइक और 2 स्कूटी बरामद की हैं.बाइक चोर गिरोह का सरगना मुनेश फरार है.वहीं मामले में आरोपी सुनिल को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है वहीं एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया है.

Vehicle thief gang busted, police recovered 13 bikes and two scooties

By

Published : Aug 3, 2019, 3:02 AM IST

सीकर.जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में सदर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने गणेश्वर-भूदोली के बीच एक सार्वजनिक खंडर से वाहन चोर गिरोह को धर दबोचा.चोरे के पास से चोरी की गई 13 बाइक और दो स्कूटी भी बरामद हुआ .पुलिस ने मामले में आरोपी सुनिल को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया है. वही गिरोह का सरगना न्यौराणा निवासी मुनेश कुमावत पुलिस के आंखो में धूल झोंक कर मौके से फरार हो गया.

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 13 बाइक व दो स्कूटी की बरामद

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बाइक चोरी की 22 वारदातों का अब तक खुलासा हुआ हैं.नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है.बाइक चोरी में गिरफ्तार नानगवास निवासी सुनील से पुलिस पूछताछ कर रही हैं.
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी रात के समय बाइक चोरी कर वारदात को अंजाम देते थे. उसके बाद 4-5 हजार रूपए में दूसरे जिलों में बाइक को बेच देते थे. चोरी करने के बाद गाड़ियों को गणेश्वर-भूदोली के बीच खंडर में छिपा देते थे. कुछ दिन बाद उसे दूसरे जिले में बेच देते थे.

आरोपियों ने दो महीने पहले पहले जयपुर में करणी प्लैस के बाहर से एफजेड बाइक चोरी की थी. जिसको नाकाबंदी के दौरान दौलतपुरा टोल के पास पुलिस ने एमवी एक्ट में जब्त कर लिया था. गिरोह ने कोटपूतली से पांच, जयपुर से दो, कोतवाली नीमकाथाना से पांच, सदर नीमकाथाना से दो और चौमू-अजीतगढ़ के बीच से दो बाइको की चोरी को कबूल किया है. अब तक पूछताछ में सुनिल ने 22 वारदातें कबूली हैं.

यह भी पढ़े:सदन में गाय को लेकर जमकर चले शब्दबाण, किसी ने कहा साध्वी तो किसी चूहा और मूषक से किया संबोधित


पुलिस लगातार बाइक चोर गिरोह के सरगना मुनेश की तलाश में जुटी है. वही पुलिस टीम में सीआई कमल कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, रामसिंह, हंसराज और कोतवाली थाने के कांस्टेबल मुकेश शामिल थे.
आपको बता दे कि बाइक चोरी में शामिल नाबालिग को पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट में निरूद्ध किया था. इस मामले में वह किशोर न्याय बोर्ड में रहा था. वही कोर्ट ने सुनिल को जेल भेजा था और नाबालिग को किशोर बोर्ड में पेश किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details