सीकर. जिले की कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की 6 बाइक बरामद कर वाहन चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. सीकर शहर में लगातार बाइक चोरी की वारदातें हो रही थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर गिरोह के मुखिया विकास महला निवासी लाडवा थाना को पकड़ा और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है.
वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध - vehicle theft news
सीकर में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने चोरी की 6 बाइक सहित वाहन चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है.
![वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4091653-thumbnail-3x2-sikar.jpg)
vehicle theft gang leader arrested in sikar and one Minor arrested, वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार
वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरूद्व
पढ़ें-अलवर के दानदाताओं का सराहनीय कदम, गरीब टीबी के मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार खाद्य सामग्री वितरित
साथ ही चोरी की 6 बाइकें भी बरामद की है. बता दें कि बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड सीकर में पेश कर सम्प्रेक्षण गृह में दाखिल करवाया गया है. वहीं इसी गिरोह से जुडे़ बदमाश मुकेश बिजारणिया निवासी मंगरासी थाना लोसल को एक दिन पूर्व गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसके पास से अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई थी. आरोपियों से पूछताछ में अन्य मामलों में भी खुलासा होने की उम्मीद है.