फतेहपुर (सीकर).श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के वीसी जीत सिंह संधू शनिवार को फतेहपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र और कृषि महाविद्यालय में बन रही बिल्डिंग का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालयों में स्टाफ की कमी को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा. इसके लिए 205 पदों की स्वीकृति भी मिल चुकी है.
उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि जैसे ही फतेहपुर कृषि महाविद्यालय को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से मान्यता मिल जाएगी तो इनके मानक के अनुसार ही महाविद्यालय में स्टाफ लगाया जाएगा. आने वाले समय में यह महाविद्यालय विश्वस्तरीय हाईटेक सुविधाओं से युक्त होगा. अभी कोरोना काल में ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में जोबनेर में पढ़ाने वाले शिक्षक ही यहां पर अध्ययनरत विद्यार्थियों को पढ़ा सकेंगे.
वहीं, कृषि कॉलेज से डिग्री लेने के बाद छात्रों को पीजी में प्रवेश नहीं मिलने के जवाब में उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है. शीघ्र ही कृषि महाविद्यालय से डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों को पीजी में प्रवेश मिल जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बिल्डिंग का कार्य जनवरी में पूरा होना चाहिए था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ. ऐसे में आने वाले सेशन में कक्षाएं नए भवन में सुचारू होने में अभी भी संशय बना हुआ है.