सीकर.4 मार्च को अपने जन्मदिन के जलसे के भव्य आयोजन में शिरकत करने के बाद रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जयपुर वापसी हुई. इस दौरान राजे की ओर से खाटूश्यामजी में दिया गया बयान खासा चर्चा में रहा. वसुंधरा राजे से जब शनिवार को सालासर में हुए कार्यक्रम को लेकर शक्ति प्रदर्शन से जुड़ा सवाल किया गया, तो उन्होंने अपने जन्मदिन के आयोजन को शक्ति प्रदर्शन मानने से इनकार कर दिया. राजे ने कहा कि यह शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि भक्ति और दर्शन है.
उन्होंने कहा कि मीडिया में इसे शक्ति प्रदर्शन के रूप में प्रचारित करना सही नहीं है. वसुंधरा राजे ने कहा कि उन्हें किसी शक्ति प्रदर्शन की जरूरत नहीं है. हर बार 8 मार्च आने पर उनसे यही सवाल किया जाता है, लेकिन देखा जा सकता है कि बीते तीन साल में 8 मार्च को उनकी देव दर्शन यात्रा सतत है. इस बार क्योंकि 8 मार्च को होली का त्यौहार है, इसलिए यह आयोजन 4 मार्च को किया गया. पिछले साल भी बूंदी जिले के केशवरायपाटन में वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर एक भव्य आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सांसदों के साथ ही पार्टी से जुड़े नेताओं ने भाग लिया था.