सीकर.हिंदी दिवस के मौके पर शनिवार को जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिले के सरकारी स्कूलों में हिंदी दिवस मनाया गया. वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. इसके अलावा कलेक्ट्रेट में सूचना केंद्र में संगोष्ठी आयोजित की गई.
इसके अलावा स्कूली बच्चों को हिंदी को मातृभाषा और राजभाषा का दर्जा क्यों और कैसे मिला के संबंध में जानकारी दी गई. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हिंदी को लेकर क्या विचार थे. इस बारे में भी प्रकाश डाला गया. सरकारी स्कूलो के अलावा सूचना केंद्र में संगोष्ठी आयोजित की गई.