फतेहपुर (सीकर). सीकर जिले के फतेहपुर में राजकीय धानुका अस्पताल के ट्रामा सेंटर में कोरोना के टीकाकरण का शुभारंभ हुआ. धानुका अस्पताल के इंचार्ज डॉ. एसएन सबल को पहला टीका लगाया गया. डॉ. सबल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के लिए भारत निर्मित टीका है. टीका लगवाने में बाद बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. सभी लोगों को टीका लगवाना चाहिए.
सीकरः फतेहपुर में कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ, धानुका अस्पताल के इंचार्ज को लगा पहला टीका
सीकर जिले के फतेहपुर में राजकीय धानुका अस्पताल के ट्रामा सेंटर में कोरोना के टीकाकरण का शुभारंभ हुआ. धानुका अस्पताल के इंचार्ज डॉ. एसएन सबल को पहला टीका लगाया गया.
पढ़ें:बाड़ी में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ... PMO को लगा पहला टीका
टीके के संबंध फैल रही भ्रांतियों के बारे में उन्होंने कहा कि वे स्वयं उदाहरण हैं कि उन्हें टीकाकरण के बाद अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि मार्च से कोरोना के खिलाफ जो जंग लड़ रहे थे, उसे हमने जीत ली है. टीकाकरण सेंटर का उद्घाटन उपखण्ड अधिकारी डॉ. प्रतिभा ने किया. उन्होंने बताया कि धानुका अस्पताल में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का शुभारंभ किया गया. जिसमें 98 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिनमें से पहले दिन 69 लोगों ने टीका लगवा लिया है. टीकाकरण सबसे पहले चिकित्साकर्मियों का किया जाएगा. उसके बाद अन्य विभागों के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा.