राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में मनेगा अनोखा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, तैयारियों में जुटा प्रशासन - Yoga Day by distributing medicinal plants

सीकर उप जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई. उन्होंने बताया कि इस बार योग दिवस के मौके पर सभी को औषधीय पौधे बांटकर योग दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए तमाम तरह की तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

सीकर में मनेगा अनोखा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

By

Published : Jun 17, 2019, 7:25 PM IST

सीकर.आगामी 21 जून को आयोजित होने वाला योग दिवस का कार्यक्रम सीकर के पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी को लेकर बैठक करते हुए प्रशासन

वहीं उप जिलाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने सभी विभागों से योग को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. बैठक में सफाई, पेयजल, बैठक व्यवस्था, मंच, टेन्ट और छाया की व्यवस्था को लेकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई. उप जिलाधिकारी अधिकारी ने बताया कि छुट्टियों के बावजूद सभी स्कूलों में योग दिवस मनाया जाएगा, जिन शिक्षकों के पदस्थापन अन्य जिलों में हुए हैं. वो अपने घर के निकटतम स्कूल में योगा कर सकेंगे.

महिला एवं बाल विकास विभाग और स्काउट गाइड द्वारा अब तीन सुबह प्रभात फेरी निकालकर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जाएगा. एडीएम ने जिला मुख्यालय पर निवास करने वाले नागरिकों से 21 जून को सुबह सात बजे पुलिस लाइन पहुंचने का आह्वान किया.

योग के बाद सभी को दिया जाएगा औषधीय पौधा
योग की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में विभिन्न एनजीओ ने भाग लिया. एनजीओ की तरफ से आए प्रतिनिधियों ने कहा कि योग के साथ साफ और स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता है. इसलिए योग दिवस के दिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी को औषधीय पौधे भी दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details