राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद रतनलाल के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा, 'मोदी ने भेजा है' - martyr Ratanlal

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को शहीद रतनलाल के घर पहुंचे. उन्होंने यहां शहीद को श्रद्धाजंलि देते हुए परिवारजनों को ढांढस बधाया. इस दौरान मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, कि उन्हें यहां पीएम मोदी ने भेजा है.

sikar latest news, rajasthan news, सीकर की खबर, राजस्थान की खबर, martyr Ratanlal
शहीद रतनलाल के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह

By

Published : Feb 29, 2020, 4:04 PM IST

फतेहपुर (सीकर). केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को शहीद रतनलाल बारी के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि देकर परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि रतनलाल की कमी तो पूरी नहीं हो सकती है, लेकिन परिवार को संभालना अब हमारी जिम्मेदारी है.

शहीद रतनलाल के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह

कांग्रेस के किसी भी व्यक्ति के नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए देश से बड़ी उनके राजनैतिक आकाओं की इच्छा है. जो देश और मानवीय संवेदनाओं से ऊपर है. वो अपने राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने के लिए ऐसा कर रहे होंगे.

यह भी पढे़ं-अहमदाबाद से जयपुर आ रही फ्लाइट के अंदर घुसा कबूतर, यात्रियों ने किया हंगामा

राजस्थान सरकार की जिम्मेदारी पर उन्होंने कहा कि शहीद ने देश की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो प्रतिज्ञा पुलिस में भर्ती होने के बाद ली थी, उस प्रतिज्ञा का उन्होंने पालन करते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी. प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि हम सबको जाकर श्रद्धांजलि देनी चाहिए. साथ ही शहीद का दर्जा देने की बात कही है.

दिल्ली दंगों पर शेखावत ने कहा कि कुछ लोगों ने केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने के लिए समाज को मजहब के आधार पर बांटने की कोशिश की है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. देश और लोकतंत्र के लिए यह अपराध है. इससे किसी को फायदा नहीं होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details