खंडेला (सीकर).आभावास से रींगस के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाई लेने आ रहे बाइक सवार दंपती के खाटूश्यामजी सड़क मार्ग पर करणी माता मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार योगेंद्र (50) पुत्र गणेश राम रेगर, पत्नी मंगली देवी दोनों घायल हो गए.
सीकर: खंडेला में वाहन की टक्कर से बाइक सवार दम्पति घायल - वाहन की टक्कर
सीकर के खंडेला के रींगस के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाई लेने आ रहे बाइक सवार दंपती के खाटूश्यामजी सड़क मार्ग पर वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार योगेंद्र और पत्नी मंगली देवी घायल हो गए. वहीं योगेंद्र की स्थिति गंभीर होने से उसे जयपुर रेफर किया गया है.
खंडेला में वाहन की टक्कर से बाइक सवार दम्पति घायल
यह भी पढ़ें- सीकर: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सर्व समाज ने निकाली रैली
वहीं घायल रींगस के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से योगेंद्र की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. तब ही पता चल पाएगा कि वाहन कौन सी थी और वाहन कहां से कहां जा रही थी.