राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग - अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर

नीमकाथाना में बालेश्वर के पास गिट्टी से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई और ट्रेलर का आगे का हिस्सा धूं-धू कर जलता रहा. फिलहाल, पुलिस ट्रेलर मालिक और ड्राइवर का पता लगा रही है.

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, Uncontrolled trailer

By

Published : Sep 21, 2019, 11:15 PM IST

नीमकाथाना(सीकर). नीमकाथाना में बालेश्वर के पास गिट्टी से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई और ट्रेलर का आगे का हिस्सा धूं-धूं कर जलता रहा.

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर

आस-पास के लोगों ने बताया कि ट्रेलर के पलटने और आग लगने के बाद ट्रेलर का चालक कूदकर भाग गया. वहीं अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. ट्रेलर के पलटने के बाद रोड पर गिट्टी फैल गई थी. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिट्टी को रोड से हटवाया.

पढ़ें: अलवर में क्राइम ग्राफ कम करने के लिए बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था, RAC की होगी तैनाती

वहीं सब इंस्पेक्टर कैलाश चंद मीणा ने बताया कि ट्रेलर हादसे को लेकर शनिवार देर शाम तक किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है. साथ ही ट्रेलर मालिक के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details