राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में रिश्तों की हत्या, चाचा ने कुल्हाड़ी से वार कर भतीजे को उतारा मौत के घाट - युवक की हत्या

सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी के खरेंटा की ढाणी में चाचा ने कुल्हाड़ी से अपने भतीजे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया.

sikar news, etv bharat hindi news
सीकर में युवक की हत्या

By

Published : Aug 13, 2020, 7:23 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले के रामगढ़ शेखावाटी के खरेंटा की ढाणी में चाचा ने कुल्हाड़ी से अपने भतीजे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश किलानियां ने बताया कि खरेंटा की ढाणी निवासी रोशनलाल पुत्र मदनलाल ने रिपोर्ट दी है कि वह बुधवार को शाम करीब 7 बजे खेत से घर आ रहा था. तभी उसके चाचा के घर से चिल्लाने की आवाज आई. जब रोशनलाल दौड़कर गया तो देखा उसका सुरेश बरामदे में पड़ा था और उसके सिर से खून बह रहा था.

सीकर में युवक की हत्या

सुरेश से कुछ दूरी पर चाचा भंवरलाल खड़ा था और उसको भी चोटें आई हुई थी. रोशनलाल के मुताबिक उसके भाई और चाचा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसमें दोनों आपस में उलझ गए. जिसके बाद चाचा ने गुस्से में आकर सुरेश पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया.

इस पूरी घटना के बाद परिजन भंवरलाल और सुरेश को लेकर रामगढ़ हॉस्पिटल गए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को चूरू रेफर कर दिया. उधर सुरेश की चूरू में हालत नाजुक होने के चलते उसे सीकर रेफर कर दिया गया. जहां रास्ते में ही सुरेश ने दम तोड़ दिया.

पढ़ेंःअलवर: पुत्रवधु के साथ अवैध संबंध के चलते बेटे ने की पिता की हत्या, गिरफ्तार

बताया जा रहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और भंवरलाल की निगरानी के लिए चूरू हॉस्पिटल में सिपाही तैनात कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details