फतेहपुर (सीकर). सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में दो वाहनों में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है. कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि बीकानेर रोड पर अनोखी होटल के सामने एक मारुति वैन खाई में पड़ी मिली है. घटना में घायल लोगों को धानुका हॉस्पिटल पहुंचाया गया. यहां दो महिलाओं की मौत हो गई तथा 8 लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सामने से जिस वाहन की टक्कर हुई है. उसका अभी तक पता नहीं चला है. मृत महिलाओं के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जल्द ही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. मारुति वैन में सवार सभी लोग रोलसाहबसर निवासी थे और शहर से अपने गांव जा रहे थे.